अतिक्रमण के कारण चार घंटे जाम रहा हरदोई मार्ग
उन्नाव।
उन्नाव-हरदोई मार्ग पर चकलवंशी चौरहा अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। सड़क तक फैला अतिक्रमण अब जाम की वजह बन रहा है। सोमवार को सड़क तक लगी दुकानों व सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों की वजह से भीषण जाम लग गया जाम में एंबुलेंस भी फंस गई। जाम खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
कस्बा चकलवंशी से संडीला व परियर मार्ग, उन्नाव हरदोई मार्ग से निकलने वाले वाहन चालक चौराहे से मुड़ते हैं। वहीं चारों मार्गों पर ठेलिया खोमचा, मिठाई दुकानदार, रेडीमेड दुकानदार फुटपाथ घेर कर दुकान लगाते हैं। ऊपर से ठेलिया वाले सड़क पर ही खड़े होते हैं। चारों मार्गों से आने वाले वाहन ज्यादातर चौराहे से परियर, संडीला, उन्नाव, हरदोई मार्ग पर जाने के लिए निकलते हैं, जिससे चौराहे पर जाम लग जाता है।
रही सही कसर चार पहिया वाहन चालक पूरी कर देते हैं। आगे निकलने की होड़ में वाहनों को विपरीत दिशा में खडा कर देते हैं। सामने से आ रहे वाहन को निकलने का रास्ता नहीं मिलता और जाम की स्थिति भयावह हो जाती है। सोमवार को कई बार जाम के हालात बने। देर शाम जाम खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जाम में घायलों को लेकर जिला अस्पताल जा रही एंबुलेंस भी फंस गई। एक घंटे बाद एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला जा सका। देर रात तक उन्नाव-हरदोई मार्ग पर यातायात सामान्य नहीं हो सका था।
