चालक को झपकी आने से कार पलटी, युवक की मौत
उन्नाव।
हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मटरिया गांव के पास चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा दूसरी लेन में जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार बीमार युवक की मौत हो गई।
महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। कार सवार चंडीगढ़ से बीमार को लेकर सुल्तानपुर जा रहे थे। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, वहां से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र के गोरेन गांव निवासी श्यामलाल (48) गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। चंडीगढ़ के पीजीआई थाना क्षेत्र के जनता कालोनी नयागंज में रहने वाला बेटा सुनील कुमार उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ लेकर आया था।
वहां पीजीआई में दिखाने पर गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी। इस पर सुनील कुमार अंबाला के प्लाट नंबर-8 भरत नगर निवासी फूफा बलवीर के दोस्त प्रतापगढ़ जिले के सराय भानी गांव निवासी प्रेम वर्मा की कार व उनके चालक रामसिंह के साथ पिता श्यामलाल व मां शमली को लेकर सुल्तानपुर घर लौट रहा था।
मंगलवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मटरिया गांव के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन में जाकर पलट गई। हादसे में बीमार श्यामलाल की मौत हो गई, जबकि सुनील, उसकी मां शिमली, फूफा बलवीर, कार मालिक प्रेम वर्मा और चालक राम सिंह घायल हो गए। सभी को पीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। वहां से से बलवीर, प्रेम वर्मा व चालक राम सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।