कानपुर
मनीष गुप्ता हत्याकांड: कानपुर में सीएम योगी से मिला मनीष का परिवार, पत्नी मीनाक्षी ने बताया क्या हुई बात
यूपी के गोरखपुर में पुलिस की पिटाई के बाद प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत के बाद इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। बीते सोमवार मनीष गुप्ता (36) की देर रात पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी। इस मामले में आज सीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
गोरखपुर के एक होटल में पुलिस की दबिश के बाद कानपुर के मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आज परिजन और मनीष की पत्नी मीनाक्षी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं।
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मृतक की पत्नी मीनाक्षी मीडिया से रूबरू हुईं। सीएम से मुलाकात के बाद मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहा उन्होंने बोला कि जॉब भी मिल जाएगी। उन्होंने खुद अपनी ओर से कहा कि आपका केस यहां ट्रांसफर कर देते हैं। एक अच्छी टीम तैनात कर देते हैं, जिससे आपका कार्य बहुत अच्छे से हो पाए। वो ये बात खुद ही समझ रहे हैं कि मैं वहां (गोरखपुर) जाकर ये कार्य नहीं कर सकती।
