कानपुर

*तुम हो सब राजन के राजा, आपे आप गरीब नवाजा : खालसाई जाहो जलाल के साथ निकला नगर कीर्तन*

कानपुर।

खालसा के संस्थापक दशमेष पिता साहिब-ए-कमाल श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व का तीन दिवसीय समारोह का भव्य आगाज आज विशाल नगर कीर्तन के साथ हो गया। प्रातःकाल से ही प्रबंधक नगर कीर्तन की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे थे, स्कूलों के बच्चे, शब्दी जत्थे, प्रभात फेरीयां सभी नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड पहुंच रहे थे, श्री गुरु सिंह सभा कानपुर लाटूश रोड के तत्वाधान में व सिख गुरुद्वारा कमेटियों, सिख संगठनों एवं संगत के सहयोग से आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड से भव्य एवं विशाल नगर कीर्तन धन धन “श्री गुरु ग्रंथ साहिब” जी की छत्र छाया व पंज प्यारों की अगुवाई में आरंभ हुआ।


नगर कीर्तन में सबसे आगे खालसा का प्रतीक “निशान साहिब” “झूलते निशान रहें पंथ महाराज के” जयकारों के मध्य केसरी निशान झूल रहे थे व खालसा जाहो जलाल का प्रतीक “नगाड़ा” गूंज रहा था , दशमेश शस्त्र दल के सेवादार सिख मार्शल आर्ट “गतका” का प्रदर्शन करते चल रहे थे, बैंड वादक अपने संगीत वाद्ययंत्रों पर “सूरा सो पहचानिए जो लरे दीन के हेत, पुर्जा पुर्जा कट मरे कभूं न छाडे खेत” को प्रस्तुत करते हुए चल रहे थे, गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन वृतांत पर आधारित झांकियों से सजे वाहन चल रहे थे, नगर कीर्तन में विशेष रूप से पंजाब के लुधियाना से आए “फौजी बैंड” ने पूरे नगर कीर्तन मार्ग पर अपनी कलात्मक प्रस्तुति से संगत की वाह वाही बटोरी “फौजी बैंड” मुख्य आकर्षण रहा, इसी के साथ गुरु नानक बॉयज इंटर कॉलेज नारायण पुरवा, गुरु नानक गर्ल्स विद्यालय इंटर कालेज लाटूश रोड, गुरु नानक नर्सरी स्कूल लाटूश रोड, गुरु नानक पब्लिक स्कूल लाजपत नगर, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज सुंदर नगर, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल लाजपत नगर, खालसा बॉयज इंटर कालेज गोविन्द नगर, खालसा गर्ल्स इंटर कालेज गोविन्द नगर, ओबेराय एजुकेशन सेंटर किदवई नगर सहित सिख शिक्षण संस्थानों के बच्चे गुरु पर्व की झांकियों सहित अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। स्त्री सत्संग लालबंगला, स्त्री सत्संग पाण्डु नगर, स्त्री सत्संग नसीमाबाद, स्त्री सत्संग सन्त नगर, स्त्री सत्संग रंजीत नगर, स्त्री सत्संग भाई बन्नो साहिब, स्त्री सत्संग लाजपत नगर, स्त्री सत्संग रतनलाल नगर, यूथ खालसा दल लालबंगला, स्त्री सत्संग किदवई नगर, स्त्री सत्संग कीर्तनगढ़, स्त्री सत्संग लेबर कालोनी, गुरु सिंह सभा चरन सिंह कालोनी, गुरुद्वारा ब्लॉक 11, ब्लाक 01, ब्लाक 4 , गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल, गुरुद्वारा हरकिशन संस्थान बर्रा, सिंह सभा शास्त्री नगर, गुर सेवक जत्था, साध संगत सुखमनी साहिब गुरुद्वारा चौक, सुख आसन सेवा सोसाइटी, गुरुद्वारा सरसैया घाट आदि के कीर्तनी एवं शब्दी जत्थे “देह शिवा पर मोह एह हैं, शुभ कर मन ते कभूं न टर्रों, न टर्रों अरसों जब जाए लरों , निश्चय कर अपनी जीत करो”।। ” ” सब गोबिंद है सब गोबिंद, गोविंद बिन नही कोय”, “तुम हों सब राजन के राजा” शब्दों के द्वारा गुरु यश गायन करते हुए चल रहे थे। “पंज प्यारे” साहिबान अपनी परंपरागत वेशभूषा में नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे थे, तो सुसज्जित वाहन पर विराजमान श्री गुरू ग्रन्थ साहिब थे। जगह जगह पर नगर कीर्तन एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वागत श्रद्धालुजन पुष्प वर्षा से कर रहे थे, इसी तरह प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था पूरे नगर कीर्तन मार्ग पर संगठनों और संगत द्वारा की गई थी। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड से आरम्भ होकर अपने परंपरागत मार्ग बांसमंडी, डिप्टी का पडाव, जरीब चौकी, कालपी रोड, फजलगंज , कबाड़ी मार्केट ,गुरु गोबिंद सिंह चौक, गुरूद्वारा कीर्तनगढ़, अशोक नगर, से होता हुआ मोतीझील पार्क में धार्मिक दीवान में परिवर्तित होगा।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र छाया एवं पंज प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन
श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष स. हरविंदर सिंह लार्ड, स. सुखविंदर सिंह भल्ला लाडी, मोहन सिंह झास, ज्ञानी मदन सिंह, हरमिंदर सिंह लोंगोवाल,करमजीत सिंह, जसवंत सिंह भाटिया, तरलोचन सिंह नारंग, दया सिंह गांधी, मनमीत सिंह राजू , हरप्रीत सिंह भाटिया,राजू खंडूजा, अमनजोत सिंह रौनक, गड्डू छतवाल, बलजीत सिंह लाली, तरनजीत सिंह ,सतनाम सिंह सूरी आदि , तीन दिवसीय गुरु पर्व समारोह के दूसरे दिन कल सोमवार को जहां पंथ के महान रागी जत्थे व प्रचारक संगत को गुरुवाणी से निहाल करेगें वहीं लंगर की सेवा भी आरंभ होगी जहां गुरु पर्व पर लाखों लोग लंगर छकेंगे। 17/01/2024 बुधवार प्रातः काल से देर रात्रि तक गुरूवाणी द्वारा संगत को निहाल करेंगे ।

ब्यूरो रिपोर्ट- मनजीत सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button