कानपुर

*दशमेष पिता श्री गुरू गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व 17 को मोतीझील में होगा सम्पन्न ,15 को निकलेगा विशाल नगर कीर्तन*

कानपुर नगर ।

दशमेष पिता श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का 358वां पावन प्रकाश पर्व धूमधाम, भक्तिभाव, गुरमर्यादा एवं भव्यता के साथ 15,16 एवं 17 जनवरी 2024 को मोतीझील के भव्य पंडाल में मनाया जायेगा। उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री गुरू सिंह सभा कानपुर के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने बताया कि गुरुपर्व समारोह 15/01/2024 सोमवार को भव्य एवं विशाल नगर कीर्तन के साथ आरंभ होंगे, नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा लाटूश रोड से प्रारंभ होकर मोतीझील पहुंच कर धार्मिक दीवान में परिवर्तित हो जायेगा, नगर कीर्तन में नगाड़ा, बैंड, स्कूली बच्चे, कीर्तनी जत्थे, एवं सिख संस्थाओं के लोग शामिल होगें।

मंगलवार 16/01/2024 को गुरू के अटूट लंगर की सेवा आरंभ होगी इसके साथ ही अमृत संचार दोपहर 02.00 बजे से गुरू नानक धर्मशाला, कौशलपुरी में शुरू होगा अमृत अभिलाषियों से गुरमत अनुसार तैयार हो कर समय से गुरू नानक धर्मशाला पहुंचने की अपील की गई है। गुरू पर्व के मुख्य समारोह 17/01/2024 को होंगें जिसमें भाई जगतार सिंह जी हजूरी रागी श्री केशगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, भाई मनप्रीत सिंह जी कानपुरी लुधियाना वाले, भाई सतप्रीत सिंह जी झांसी वाले, कथा वाचक भाई बलविंदर सिंह जी देहरादून वाले, भाई भूपिंदर सिंह गुरदासपुरी, भाई कुलदीप सिंह राजा हजूरी रागी गुरुद्वारा गुरू तेग बहादुर, चौक, भाई सज्जन सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा लाजपत नगर संगत को गुरुवाणी कीर्तन एवं गुरमत विचारों से निहाल करेगें। गुरू पर्व समारोह की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और समस्त आयोजन के लिए उपसमितियों का गठन कर संबंधितों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट- मनजीत सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button