बलरामपुर

अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में लूटा गया माल बरामद

बलरामपुर।

गैस एजेंसी के कैशियर के साथ हुई सनसनीखेज लूट की घटना से संबन्धित वाँछित 25,000/-रू0 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में लूटा गया माल बरामद

शाम को श्रीबालाजी गैस एंजेसी सेखुईया उतरौला के कैशियर के साथ मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने फायर करके उसका कैश का बैंग लूट कर भाग गये थे । जिसके संबंध में थाना उतरौला पर मु0अ0सं0 369/2023 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । उक्त सनसनी खेज लूट की घटना घटित होते ही घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा किया गया था तथा महोदय द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के कुशल पर्यवेक्षण में :-

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उतरौला श्री संजय कुमार दूबे मय टीम के द्वारा पिपरा घाट पुल वहद ग्राम कटरा में वाहन व संदिग्धों की चेकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित 25000/- रुपये का घोषित इनामिया अभियुक्त रूपम ओझा पुत्र अश्वनी कुमार ओझा निवासी ग्राम सिसवा सेमरहना, गनेशपुर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । दौरान पूछताछ अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उक्त गैस एंजेसी पर पूर्व में चालक रहा बृजेश पाण्डेय जो उक्त गैस एंजेसी की समस्त गतिविधि को जानता था उसने अपने भाई सत्येन्द्र कुमार व अन्य सहअभियुक्तों के साथ मिलकर कैशियर से लूट का षड़यंत्र करके अपने साथियों के साथ लूट की घटना कारित किया है। वाँछित इनामिया अभियक्त रूपम ओझा उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 392/411/120बी भा0द0वि0 में माननीय न्यालायल रवाना किया गया।

अभियुक्त का विवरण
रूपम ओझा पुत्र अश्वनी कुमार ओझा निवासी ग्राम सिसवा सेमरहना, गनेशपुर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र करीब 24 वर्ष ।

अभियुक्त रूपम ओझा उपरोक्त से बरामदगी
1.लूट के दौरान अभि0 उपरोक्त को प्राप्त हिस्से से बचे हुए कुल 16,435/- रुपये ।
2.एक अदद मोबाईल टूटी अवस्था में ।

अभियुक्त रूपम ओझा का अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 06/2022 धारा 342,392,504 भा0दं0वि0 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
2- मु0अ0सं0 45/2022 धारा 394,411 भा0दं0वि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
3- मु0अ0सं0 47/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
4- मु0अ0सं0 149/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
5- मु0अ0सं 005/2021 धारा 307 भादवि0 थाना पचपेड़वा बलरामपुर ।
6- मु0अ0सं 265/2022 धारा 3(1) यूपी गुण्डा एक्ट थाना पचपेड़वा बलरामपुर ।
7- मु0अ0सं 256/2022 धारा 3,25 आर्म्स एक्ट थाना पचपेड़वा बलरामपुर ।
8- मु0अ0सं 035/2019 धारा 8/21 NDPS ACT थाना गौरा चौराहा बलरामपुर ।
9- मु0अ0सं 034/2019 धारा 3,25 आर्म्स एक्ट थाना गौरा चौराहा बलरामपुर ।

अनावरित अभियोग का विवरण
मु0अ0सं 369/2023 धारा 392,411,120बी भा0दं0वि0 थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्र0नि0 श्री संजय कुमार दूबे ।
2.उ0नि0 श्री किसलय मिश्रा ।
3. उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा ।
4.हे0का0 कृष्णकान्त पटेल ।
5. का0 उपेन्द्र सिंह ।
6. का0 विशाल द्विवेदी ।
7. का0 लक्की यादव ।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button