90 की स्पीड से दौड़ी मेट्रो: मिल सकती है हरी झंडी, मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने देखा संचालन
मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग ने कानपुर में बुधवार को 90 की स्पीड से मेट्रो ट्रेन दौड़ाकर परीक्षण किया। आपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) से स्टेशनों और मेट्रो ट्रेन का संचालन देखा। 23 या 24 दिसंबर को सीएमआरएस की हरी झंडी मिलने की संभावना है।
26 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने आएंगे। इसके बाद 28 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का लोकार्पण करेंगे। अधिकारियों संग गीता नगर मेट्रो स्टेशन भी पहुंचे। वहां से मेट्रो ट्रेन में बैठकर पांच किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन और उसके संचालन, ब्रेक लगाने पर ट्रेन रुकने की स्थिति आदि का जायजा लिया।
उन्होंने आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मोतीझील तक 90 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड से मेट्रो ट्रेन चलवाई। शाम साढ़े चार बजे तक 9 किमी लंबे एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक पर ट्रेन से कई चक्कर लगाए।
उनके साथ आए अन्य अधिकारियों ने सेंसरों के माध्यम से रीडिंग ली। सूत्रों के अनुसार परीक्षण पूरी तरह सफल रहा है। एक-दो दिन में परीक्षण रिपोर्ट आने और उसमें कामर्शियल रन (यात्रियों के लिए मेट्रो ट्रेन का संचालन) के लिए हरी झंडी मिलने के आसार हैं।