कानपुर में हैलट के मेटरनिटी विंग कोविड अस्पताल में कोरोना रोगियों की संख्या आठ हो गई है। इनमें सबसे अधिक पांच कोरोना रोगी स्त्री रोग विभाग और दो मेडिसिन और एक अस्थि रोग विभाग से हैं। इसके साथ ही चार डॉक्टर भी संक्रमित हो गए हैं।
इसमें स्त्री रोग विभाग की विशेषज्ञ, दो रेजीडेंट डॉक्टर और एक जूनियर डॉक्टर हैं। इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि सभी डॉक्टरों की स्थिति स्थिर है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
जिनमें जुकाम, बुखार और खांसी के लक्षण हैं, उनकी जांच कराई जा रही है। हैलट के कोविड अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। इससे मेटरनिटी विंग कोविड अस्पताल के साथ ही न्यूरो साइंसेस को भी तैयार कर दिया गया है।
मेटरनिटी विंग की क्षमता के 50 फीसदी रोगी आने के बाद लेवल थ्री संक्रमण वाले रोगियों को न्यूरो साइंसेस में शिफ्ट किया जाने लगेगा। दूसरी तरफ सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह ने विभिन्न विभागों को पत्र लिखकर नोडल अधिकारियों की सूची मांगी है। उन्होंने बताया कि विभागों की आसानी के लिए संबंधित कार्यालय में ऑनसाइट वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें पुलिस, होमगार्ड, नगर निगम आदि से सूची मांगी गई है।