कानपुर
		
	
	
कार्यक्रम की तैयारी व सुझाव के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया
कानपुर।
गुरु रामदास जी महाराज जी का प्रकाश पर्व जो 19 अक्टूबर को मोती झील कानपुर में गुरु रामदास जी महाराज जी की छत्रछाया में गुरु महाराज जी की संगत के सहयोग से मनाया जा रहा है, उसमे दरबार साहिब अमृतसर से रागी जत्थे, शिरकत करेंगे।
 इस कार्यक्रम दौरान लगभग दो लाख लोग गुरु का लंगर छकेगे। कार्यक्रम की तैयारी व सुझाव के संदर्भ में एक बैठक रविवार दोपहर 1:00 बजे सांझा हाल गुमटी नंबर 5 बंबा रोड में रखी गई।
 इस कार्यक्रम दौरान लगभग दो लाख लोग गुरु का लंगर छकेगे। कार्यक्रम की तैयारी व सुझाव के संदर्भ में एक बैठक रविवार दोपहर 1:00 बजे सांझा हाल गुमटी नंबर 5 बंबा रोड में रखी गई।

समूह मेंबर जो ग्रुप जुड़े हुए हैं जिसमें अध्यक्ष सरदार रमिनदर सिंह रिंकू , प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह छाबड़ा, आदि सभी लोगों ने दोपहर को 1:00 बजे सांझा हाल पहुंचकर गुरु रामदास जी के प्रकाश पर में सहयोग कर गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त करने की अपील की।

 
				



