कानपुर

15 मिनट की बारिश में बही 34 सबस्टेशनों की बिजली

 

कानपुर में सुबह साढ़े पांच बजे पांच मिनट और सुबह सवा नौ बजे 10 मिनट की बारिश से केस्को के कुल 93 सबस्टेशनों में 34 सबस्टेशनों की बिजली गुल हो गई। फॉल्ट होने से तीन से आठ घंटे तक बिजली नहीं आ सकी। इससे करीब 18 लाख लोग परेशान हुए। जरा देर की बारिश ने शहर का बिजली तंत्र धराशायी कर दिया। मंगलवार को 24 घंटे में बिजली की मांग 740 मेगावाट तक पहुंची। बिजली न मिलने से परेशान शहरियों ने केस्को के हेल्पलाइन नंबर 18001801912 पर शिकायतें दर्ज कराईं।

सर्वोदय नगर डिवीजन में इंसुलेटर खराब होने से पांच फीडर बंद हो गए। इससे काकादेव, सर्वोदय नगर से जुड़े मोहल्लों में सुबह सवा नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक बिजली गुल रही। इसके बाद तीन फीडर बंद हो गए, जो शाम छह बजे चालू हुए। दिन भर बिजली न मिलने से यहां पेयजल संकट भी गहरा गया। शाम को छह बजे पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। नौबस्ता में सुबह से नौ बार बिजली आधे से एक घंटे बाद आती जाती रही। दहेली सुजानपुर में सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बिजली गुल रही।

हैरिसगंज सबस्टेशन से फेथफुलगंज, मीरपुर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली सुबह 8:50 बजे से 11:40 बजे तक बंद रही। इसके बाद टामिल फीडर की एचटी लाइन टूटने से बिजली सुबह साढ़े 10 बजे से शाम सात बजे तक बंद रही। फेथफुलगंज के अनीस अंसारी ने बताया कि हैरिसगंज सबस्टेशन से 11 घंटे तक बिजली गुल रही। केस्को सबस्टेशन से बताया गया कि पेड़ गिरने से एचटी लाइन टूटने के कारण बिजली मरम्मत में समय लग रहा है। संजय गांधी नगर में सुबह सवा नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बिजली नहीं रही।

बौद्ध नगर क्षेत्र में सुबह साढ़े पांच बजे शाम सवा पांच बजे तक बिजली गुल रही। बाबूपुरवा सबस्टेशन से नई मस्जिद, बेगमपुरवा की बिजली मंगलवार रात एक बजे से बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे तक बंद रही। इलाकाई निवासी मोहम्मद अकील शानू ने बताया कि रात में उसम से लोग परेशान हुए और दिन में बिजली ने परेशान किया। इसके अलावा बिरहाना रोड, खास बाजार, आलूमंडी सबस्टेशन के धनकुट्टी में बिजली सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े 10 बजे तक बंद रही। इसके अलावा आवास विकास हंसपुरम, हनुमंत विहार, ट्रांसपोर्ट नगर, किदवई नगर, , तलाक महल, रावतपुर गांव, शास्त्रीनगर आदि क्षेत्रों में बिजली संकट बना रहा।

बारिश से हुए फॉल्ट को बनाने में दिन भर केस्को की गैंग लगी रही। एहतियात के तौर पर बारिश होते ही बिजली बंद कर दी जाती है। जहां जहां चालू लाइनों में बारिश के पानी से इंसुलेटर खराब हो जाते हैं। ज्यादातर बारिश के फॉल्ट इंसुलेटर में पानी पड़ने से हो जाते हैं। समय से फॉल्ट की मरम्मत की गई।

रिपोर्ट- अविनाश गुप्ता।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button