बारिश से बचने को लिया सहारा पलक झपकते ही ढही दीवार
कानपुर।
बड़ा चौराहा स्थित इंडियन बैंक (पहले इलाहाबाद) की दीवार का कुछ हिस्सा बुधवार दोपहर को बारिश के दौरान भरभराकर गिर गया। हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए, इनमें एक की हालत गंभीर है। ये लोग बारिश से बचने के लिए दीवार के किनारे खड़े थे।
इस हादसे में जान गंवाने वालों ने बारिश से बचने के लिए बाउंड्रीवाल का सहारा लिया था। चंद मिनट वह वहां खड़े हो ही पाए थे कि मौत बरस पड़ी। हादसा देख सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। वह किसी भी तरह से लोगों को बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुट गए। इससे जिंदगी बचाई जा सकें। दो की तो जान बच गई, लेकिन दो लोगों की सांसें थम चुकी थीं।
हादसे में घायल रिया व रामस्वरूप ने बताया कि बहुत तेज बारिश शुरू हुई थी। उसी वजह से वह सब बैंक की बाउंड्रीवाल से सटकर खड़े हो गए थे। यह नहीं पता था कि बाउंड्रीवाल जर्जर है। इसी दौरान यह आठ फीट ऊंची दीवार करीब 12 फीट लंबाई में ढह गई। रिया व रामस्वरूप ने बताया कि वह दीवार से पूरी तरह से सटे नहीं थे। आगे की तरफ खड़े थे। इस वजह से वह बच गए। हालांकि दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है। रामस्वरूप की हालत ज्यादा गंभीर है।