बसपा की नेत्री दिव्या गंगवार द्वारा किया गया लहर उजाला पीलीभीत के आफिस का उद्घाटन
पीलीभीत।
बहुजन समाज पार्टी की कर्मठ इमानदार कद्दावर नेत्री दिव्या गंगवार के कर कमलों द्वारा लहर उजाला समाचार पत्र के ऑफिस का ग्राम जसौली में उद्घाटन किया गया औरलहर उजाला ब्यूरो चीफ पीलीभीत श्री कृष्ण मौर्य को
डायरी और पेन उपहार देकर उनका मनोबल भी बढ़ाया। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ग्राम जसौली दिवाली में जनसंपर्क किया और सरकार की महंगाई से डीजल, पेट्रोल, सरसों का तेल, खाद, बीज आदि किसानों के उपयोग में होने वाली कीटनाशक दवाई से किसानों की कमर टूट गई।
इस मौके पर बीएसपी नेत्री दिव्या गंगवार पत्नी चौधरी प्रदीप सिंह पटेल, देवेंद्र गंगवार, मीनाक्षी गंगवार, बृजेश गंगवार, मुकेश पांडे, रजनीश मिश्रा, धर्मपाल गंगवार, रामेश्वर दयाल गंगवार, शाहू जी महाराज, प्रबंधक चंद्रपाल मौर्य, धीरज मौर्य, अमन मौर्य, नरोत्तम मौर्य, चंद्र लाल मौर्य, प्रकाशवीर मौर्य, श्रीमती रेखा रानी मौर्य, शारदा मौर्य, अर्चना पांडे, ऊषा गंगवार, दीनदयाल मौर्य, माया देवी आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।