मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर दिया संदेश
पीलीभीत।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जेएमबी इंस्टीट्यूट देवीपुरा में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूक भी किया गया।
मतदाता जागरुकता रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वित्त एवं राजस्व) केबी सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर अंचल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को वोट बनवाने से होने वाले लाभ से परिचित कराया और मतदाता शपथ दिलाई। स्वीप कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम, डीआईओएस ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
एडीएम ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर जितने बच्चे हैं। वह अपना वोट अवश्य बनवा लें। अगर पूर्व के वोट में कोई अशुद्धि है तो उसे शुद्ध अवश्य करा लें। चुनाव में मतदान जरूर करें। डीआईओएस ने कहा कि जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर अपना वोट अवश्य करें। मतदान दिवस को अवकाश दिवस न मानें। खुद भी वोट डालें। जागरुकता रैली में जेएमबी इंस्टीट्यूट, चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रा रोशनी कश्यप ने सरस्वती वंदना, सैजल, काजल, मिलन, शिवाली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
डीफार्मा के सुरेंद्र, मुनीष, सईदुल, अरुण, कृष्ण गोपाल ने जागरूक मतदाता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. आरपी गंगवार, इंतजार खान, एनएम सक्सेना, रंजना सिंह, श्रीकृष्ण, डॉ. वंदना, अंकिता, लकी, नेहा, सारिका, अंजली, बुशरा, मुस्कान आदि मौजूद रहीं