जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
-
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।
-
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 23 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा मौक पर 05 का हुआ निस्तारण।
-
जिलाधिकारी द्वारा अमर्रेया कलां में हर्बल पार्क का मौके पहुंचकर लिया गया जायजा।
पीलीभीत।
जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 23 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढं़ग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है, सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें तथा निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें, जिससे कि शिकायतकर्ता द्वारा दोबारा शिकायत न की जा सके। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये।
तहसील दिवस के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत मतदाताओं को ईवीएम मशीन के माध्यम से जागरूक एवं प्रशिक्षित करने हेतु तहसील कलीनगर में आयोजित शिविर में ईवीएम मशीन की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया गया कि तहसील परिसर में आने वाले अधिक से अधिक लोगों वोट डालने व ईवीएम मशीन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाये। इस दौरान ईवीएम मशीन को प्रदर्शित कर मतदाताओं को वोट डालने व अपना वोट देखने सहित ईवीएम मशीन के कार्यों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। तहसील कलीनगर में शिविर का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया गया। इसके साथ ही साथ आगे भी नियमित जागरूक करने हेतु प्रदर्शन प्रत्येक बूथों पर मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, अधिशासी अभियन्त विद्युत, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व तहसीलदार कलीनगर, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड पूरनपुर की ग्राम पंचायत अमर्रेया कलां में विकसित किया जा रहा हार्बल पार्क को मौके जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण जानकारी ली गई की हर्बल पार्क में 25 प्रकार के औषधियें पौधे का रोपण का किया जा रहा है। इसमें असुगन्धा, गुगुल, सर्पगन्दा, इस्टाबेरी, गिलोए, मीठी नीम व एलोवेरा सहित विभिन्न प्रकार के लाभकारी पौधे लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है। पार्क का लोकार्पण दिसम्बर माह में ही किया जायेगा। हर्बल पार्क में सभी व्यवस्थाऐं ठीकठाक पाई गई।
इस खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर, सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे।