महिला मतदाता प्रतिशत बढाने हेतु सबसे कम महिला मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर जागरूकता हेतु नामित किये नोडल अधिकारी
पीलीभीत।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के ऐसे बूथ, जिनमें विगत निर्चाचन में सबसे कम महिला मतदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है, ऐसे बूथों पर मतदान प्रतिशत बढाने हेतु नामित नोडल अधिकारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई।
मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विधानसभा से 20 ऐसे बूथ जहां विगत चुनाव में सबसे कम महिला मतदान प्रतिशत रहा है, ऐसे बूथों पर मतदान प्रतिशत बढाने हेतु लोगों को जागरूक करने व उनके वोट का महत्व एवं भारतीय नागरिक होने के नाते मताधिकार का प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु महिला नोडल अधिकारी नामित करते हुये प्रत्येक नोडल को दो दो बूथ का उत्तरदायित्व प्रदान किया गया है।
उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त आवंटित किये गये बूथों का भ्रमण कर वहां के स्थिति का जायजा ले और पिछले मतदान में महिलाओं द्वारा किन कारणों से कम प्रतिभाग किया गया, की जानकारी लेते हुये एक-एक महिला से सम्पर्क करते हुये मतदान हेतु जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर बीएलओ, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री के माध्यम से महिला मतदाताओं को जागरूक करते हुये अपने अपने बूथों पर अच्छा परिणाम लाने का प्रयास करें। सभी महिला मतदाताओं को उनके मताधिकारी की शक्ति व देश सेवा में मतदान करने के महत्व के सम्बन्ध में जागरूक करें और उनको बताऐं की अपने वोट के माध्यम से अपनी बात रखें।
सभी महिला मतदाताओं को बताऐं कि संविधान में सभी भारतीय को वोट करने शक्ति सभी को समान रूप से प्रदान की गई हैं, उन्होंने कहा कि गांव के भ्रमण के दौरान किसी योजना के सम्बन्ध में न बताऐं और न ही कोई वादा करें, केवल महिला मतदाताओं को देश का नागरिक होने के नाते उनके कर्तव्य एवं दायित्वों व मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदान करने के प्रति जागरूक करें। विधानसभा पीलीभीत में मतदेय स्थल 390 व 284 हेतु नोडल अधिकारी जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, मतदेय स्थल 337 व 340 हेतु नोडल अधिकारी श्री पुलिस अधीक्षक, मतदेय स्थल 393 व 394 हेतु नोडल अधिकारी ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल नामित किया गया।
इस प्रकार जनपद की चारों विधानसभा में हेतु 80 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।
बैठक में ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती रेनू बौद्ध, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।