बलरामपुर
*रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला द्वारा परिवारिक विवाद का सफल निस्तारण*
बलरामपुर
महिला पुलिस चौकी उतरौला जनपद बलरामपुर में आवेदिका नसीमा खातून पत्नी इकबाल निवासी मोहल्ला पटेल नगर काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली उतरौला ने पति व सास नाजमा बेगम देवर मोहम्मद इरफान तथा नंद आलिया खातून के खिलाफ पारिवारिक झगड़ों को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें प्रार्थिनी ने बताया कि विपक्षीगण खाना खर्चा नहीं देते है तथा तरह-तरह का इल्जाम लगाकर मारते-पीटते रहते हैं, और घर से भगाते हैं,
जिसमें मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी महोदया ने गांव के सभ्रांत व्यक्तियों से मामले के बारे में जानकारी प्राप्त कर दोनों पक्षों को चौकी हाजा पर बुलाकर काफी समझाया बुझाया जिसके उपरांत दोनों पक्ष हँसी खुशी एक साथ रहने को तैयार हुए और महोदया को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।