बलरामपुर
*रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला द्वारा परिवारिक विवाद का सफल निस्तारण*
रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला जनपद बलरामपुर में आवेदिका सरोज पत्नी राकेश निवासी ग्राम नवडिहवा थाना रेहरा बाजार ने एक प्रार्थना पत्र अपने पति व ससुर के खिलाफ दिया था जिसमें प्रार्थिनी ने बताया कि उसके पति राकेश व ससुर दोनों लोग मारते पीटते हैं और घर से भगा देते हैं, जिसमें मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी महोदया ने गांव के सभ्रांत व्यक्तियों से मामले के बारे में जानकारी प्राप्त कर दोनों पक्षों को चौकी हाजा पर बुलाकर काफी समझाया बुझाया जिसके उपरांत दोनों पक्ष हँसी खुशी एक साथ रहने को तैयार हुए और महोदया को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद बलरामपुर*
