उत्तर प्रदेश

श्री गुरू नानक गल्र्स डिग्री को युवा प्रतिभा संगम द्विदिवसीय कार्यक्रम “अभिमुख” का शुभारम्भ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ हुआ

लखनऊ।

श्री गुरू नानक गल्र्स डिग्री कालेज में दिनांक 01.12.2023 को युवा प्रतिभा संगम द्विदिवसीय कार्यक्रम “अभिमुख” का शुभारम्भ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ हुआ। अभिमुख कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री बृजेश पाठक जी प्रस्तुत थे, विशेष अतिथि, प्रो0 संजय मेधावी, व्यवसायिक विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, श्रीमती अदिति उमराव प्रोजेक्ट डायरेक्टर(एनरजी आपरेशन्स), आफिस आफ रिलीफ कमिशनर, उ0प्र0 सरकार प्रस्तुत रहे व मैनेजमेंट समिति की तरफ से स0 गुरदीप सिंह वरिष्ठ अध्यक्ष, स0 इन्दरमोहन सिंह जी, मैनेजर और महाविद्यालय प्राचार्या डा0 सुरभि जी गर्ग, कार्यक्रम संयोजिका डा0 कुमुद पाण्डेय एवं सह संयोजिका डा0 रंजीत कौर, डा0 अम्बिका यादव तथा डा0 शिवानी शुक्ला उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व गेस्ट आफ आनरं एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 सुरभि जी0 गर्ग द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण व दैनिक प्रार्थना ”देहि शिवा वर मोहै”से हुआ साथ ही प्राचार्या महोदया ने सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्पगुच्छ, सरोपा एवं सर्मति चिन्ह भेंट स्वरूप समर्पित कर उनका स्वागत किया। माननीय मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। माननीय मुख्य अतिथि ने अपने छात्र जीवन का स्मरण करते हुए छात्राओं को तनावमुक्त जीवन जीने, देश की परम्पराओं तथा सांस्कृतिक विरासत सहेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साहित्यिक जगत व अध्ययन
के क्षेत्र में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर एकाग्रतापूर्वक उसी को प्राप्त करने तथा जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया। इस प्रकार कार्यक्रम को गतिशीलता देते हुए स्टेज पर वाद-विवाद एवं आफ स्टेज अन्य प्रतियोंगिताएं शुरू हुयीं। जिनमें निर्णायक मण्डली के रूप में श्रीमती मीनल भसीन, डायरेक्टर, एओन इन्सटीट्यूट आफ स्किल डेवलपमेंट, प्रो0 अल्का पाण्डेय, हिन्दी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो0 किरनलता डांगवाल, एजुकेशन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, सुश्री रितिका गुप्ताए माडल और अभिनेत्री उपस्थित हुयीं। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं सरोपा भेंट कर के सम्मानित किया गया। कुल 12 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें 8 प्रतियोगिताएं प्रथम दिवस में की गई।
प्रथम दिवस की प्रतियोगिता श्रंखला में वाद विवाद प्रतियोगिता का आरम्भ नानक सभागार में ओजपूर्ण वाणी से हुआ जिसका विषय था- “एक राष्ट्र में बहुसंस्कृतिवाद; वरदान या अभिशाप’’ इस विषय पर हिन्दी एवं अंग्रजी दोनो ही भाषाओं में प्रतिभागी छात्राओं की प्रतिभा उत्साहवर्धक, प्रभावी एवं बेबाक थी। इन प्रतियोगिताओं के साथ ही अन्य आफ स्टेज प्रतियोगिताएं जैसे- निबंध लेखन, कहानी लेखन, कोलाज, पोस्टर, स्लोगन के साथ स्केचिंग, रंगोली, मेंहदी महाविद्यालय परिसर में हुयीं जिसमें विषयानुकूल विचारों को प्रतिभागियों द्वारा रेखांकित किया गया। सभी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार समारोह कल किया जाएगा। डा0 स्वाति शुक्ला और जिज्ञासा शर्मा ने मंचासीन सभी अतिथियों को भाव सुमन अर्पित करते हुए स्वागत एवं मंच संचालन किया तथा ऐसे उत्साहवर्धक वातावरण में हर्षोल्लास एवं करतल-ध्वनि से प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button