अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना को0 नगर अन्तर्गत MLK PG college के महिला छात्रावास के पास पिंक बूथ का किया गया उद्घाटन
बलरामपुर।
“मिशन शक्ति” फेज (4.0) के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत MLK PG college के महिला छात्रावास के पास पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा बताया गया कि छात्रावास के सामने पिंक बूथ होने व पिंक बूथ पर महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थित होने से MLK PG college के लगभग 4000 से ज्यादा छात्राएं व अन्य कोचिंग सेन्टरों पर अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा एवं तत्काल कानूनी सहायता मिल सकेगी व महाविद्यालय के आसपास पुलिस की दृश्यता भी बढ़ जाएगी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय व क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक श्री राकेश कुमार सिंह व एम0एल0के पी0जी0 कालेज की प्राचार्या, अध्यापक गण व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहै।