उत्तर प्रदेशघटनाएंपुलिसबलरामपुरराज्य
अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड बलरामपुर ने राप्ती नदी के सभी संवेदनशील स्थानों का किया सर्वेक्षण
बलरामपुर।
अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड बलरामपुर जनपद बलरामपुर ने राप्ती नदी के सभी संवेदनशील स्थानों का सर्वेक्षण किया तथा संबंधित अभियंताओं व अवर अभियंताओं को निर्देशित किया की राप्ती नदी का जल स्तर जैसे-जैसे घटेगा वैसे ही कटान की स्थिति बढ़ जाएगी इसलिए सभी अभियंता अपने अपने देखरेख में सही कार्य करवाएं और समय से राप्ती नदी के तट का व कटान का सही और मजबूत मानक अनुसार काम करवायें।
जिससे नदी का जलस्तर घटने के बाद किसी भी प्रकार से नदी कटान न कर पाये और वाण खंड बलरामपुर अपने कर्तव्यों का पालन करने में संकल्पित रहे।