बड़ों के झगड़े में हुआ मासूम पर जानलेवा हमला
बहराइच।
ठकुराइन पुरवा गांव में मासूूम की गला रेतकर हत्या करने के प्रयास की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने घायल मासूम के घर के पास ही रहने वाली एक किशोरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक किशोरी की मां से घायल लड़के की मां का विवाद हुआ था। जिससे उसने नाराज होकर चाकू से हमला कर दिया।
बौंडी थाना क्षेत्र के ठकुराइनपुरवा गांव निवासी सात वर्षीय आसिफ पुत्र रमजान बुधवार की शाम घर से बिस्कुट लेने के लिए निकला था, लेकिन कुछ ही देर बाद वह मक्के के खेत में मरणासन्न अवस्था में मिला। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बौंडी थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि घायल बालक से पूछताछ में पता चला कि उसके ही घर के बगल रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने खीरा देने के बहाने खेत में उसे बुलाया और चाकू से गले व हाथ पर हमला कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि लड़के की मां हमारी मां से झगड़ा कर रही थीं, इसलिए हमने चाकू से मार दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। गांव में पुलिस की ये कहानी किसी के गले से उतर नहीं रही है। गले पर चोट देखकर ग्रामीणों में चर्चा है कि वह इतनी छोटी बात को लेकर इतना बड़ा फैसला नहीं ले सकती है।
