प्रोफेशनल मंच, राष्ट्रीय लोकदल – उत्तर प्रदेश का प्रथम प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
प्रोफेशनल मंच, राष्ट्रीय लोकदल – उत्तर प्रदेश का प्रथम प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आज प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल की अध्यक्षता में अत्यंत गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन), राष्ट्रीय लोकदल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक स्व. चौधरी चरण सिंह एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. अजीत सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने श्री त्रिलोक त्यागी का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
अपने उद्बोधन में श्री त्रिलोक त्यागी ने कहा कि “प्रोफेशनल मंच राष्ट्रीय लोकदल की विचारधारा और नीतियों को समाज के उस वर्ग तक ले जाने का सशक्त माध्यम बनेगा, जो शिक्षा, तकनीक और पेशेवर क्षमता से समाज का मार्गदर्शन करता है। डॉक्टर, अधिवक्ता, इंजीनियर, शिक्षक, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य बुद्धिजीवी वर्ग पार्टी की रीढ़ हैं और उनकी भागीदारी से संगठन और मजबूत होगा।”
उन्होंने महिलाओं के प्रति विशेष आह्वान करते हुए कहा कि “महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से यह मंच नई ऊर्जा और दिशा पाएगा। महिलाएँ जब संगठन में आगे आती हैं तो समाज के हर हिस्से तक हमारी आवाज पहुँचती है।”
त्यागी जी ने आज़ादी आंदोलन के महान नेताओं से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा कि “जिस प्रकार आज़ादी के सेनानियों ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के लिए बलिदान दिया, उसी प्रकार हमें भी राष्ट्रीय लोकदल और समाजहित के लिए कार्य करना होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी का आभारी हूँ कि उन्होंने श्री अम्बुज पटेल को उत्तर प्रदेश में प्रोफेशनल मंच का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर सही दिशा दी है। मुझे विश्वास है कि अम्बुज पटेल के नेतृत्व में यह मंच निरंतर आगे बढ़ेगा और संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल दुबे ने कहा कि “प्रोफेशनल मंच संगठन की रीढ़ साबित होगा। युवा प्रोफेशनल्स और शिक्षित वर्ग की भागीदारी से पार्टी और अधिक जनोन्मुखी बनेगी।”
राष्ट्रीय सचिव श्री अनुपम मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि “अम्बुज पटेल के कंधों पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उनका उत्साह, ऊर्जा और संगठन क्षमता इस मंच को प्रदेश में मज़बूती प्रदान करेगी।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अम्बुज पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, प्रोफेशनल मंच (उत्तर प्रदेश) ने सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि “यह मंच डॉक्टरों, वकीलों, शिक्षकों, इंजीनियरों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और अन्य प्रोफेशनल वर्ग को जोड़कर पार्टी की नई धुरी बनेगा।”
श्री पटेल ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि जयंत चौधरी जी के नेतृत्व और त्रिलोक त्यागी जी के मार्गदर्शन में प्रोफेशनल मंच, उत्तर प्रदेश में नयी पहचान बनाएगा और हर वर्ग की आवाज़ को राजनीतिक मंच तक पहुँचाने का कार्य करेगा।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी, श्री मयंक त्रिवेदी ने बताया कि “सम्मेलन में प्रदेश भर से आए पदाधिकारीगण और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन सका।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रजनीकांत मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रभारी संतोष यादव, बी.एल. प्रेमी, प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्रीश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव, प्रोफेशनल मंच, डॉ सर्वेश त्रिपाठी राष्ट्रीय सचिव, शैलेश सिंह, रमाबती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, सम्राट सिंह चौहान, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सुरजीत श्रीवास्तव, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश पाल धनगर, शालिनी सिंह, नम्रता शुक्ला, जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश तिवारी, सुमित सिंह, मुकेश कुमार वर्मा, पी के पाठक, विवेक वर्मा, सर्वेश वर्मा, गयासुद्दीन सिद्दिकी, सरताज मलिक, विकास सिंह, हेमचंद्र मिश्रा, रेखा राठौर, लियाकत अली, सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
मयंक त्रिवेदी