*महिला सुरक्षा , सम्मान और जागरूकता हमारी प्राथमिकता*
*परिवार परामर्श केंद्र में 02 पारिवारिक विवादों का हुआ सफल निस्तारण*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवार परामर्श केंद्र* की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें 02 पत्रावलियो का सफल निस्तारण संभव हुआ, परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पति-पत्नी एवं अन्य परिजनों के मध्य सुलह समझौता कराया गया। दोनों पक्षों द्वारा व्यक्त किया गया, कि बीच किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं रह गया है। अब हम अपने परिवार के साथ प्रेम पूर्वक अपना जीवन यापन करेंगे ।
परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों पक्षों को सलाह दी गयी कि अपने बड़ों का सम्मान करते हुए अपने जीवन की नई शुरुआत करें। पारिवारिक विवाद निस्तारण में परामर्शदाता अरूण कुमार यादव, देवतादीन दूबे, तनवीर जहाँ, महिला थाना प्रभारी पूनम यादव व म0कां0 पूजा व ज्योति का सराहनीय योगदान रहा।
*विवरण पत्रावली-*
1. मन्ना बनाम सिराज थाना ललिया बलरामपुर
2. ऊषा बनाम बृज कुमार थाना गौरा चौराहा बलरामपुर
*पुलिस मीडिया सेल*
बलरामपुर