उत्तर प्रदेश

इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने दीपदान उत्सव का शुभारंभ किया

गणेश लक्ष्मी जी और हनुमान जी की मूर्तियां की प्रदर्शनी का आयोजन

इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ द्वारा दीपावली पर्व के शुभ आगमन पर मेंबर शैलजा भार्गव द्वारा गणेश लक्ष्मी जी और हनुमान जी की मूर्तियों का की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पेट अर्चना अग्रवाल जी द्वारा किया गया सभी ने दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना के साथ दीपदान उत्सव का शुभारंभ किया| इस अवसर पर प्रेसिडेंट शिखा राज ने सुंदर गीत, अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो .. गाकर इस म्यूजिकल इवनिंग का शुभारंभ किया| प्रेसिडेंट शिखा राज ने बताया कि दिवाली अंधकार को दूर कर जीवन में रोशनी और सकारात्मकता लाने का त्योहार है। हम सभी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश से सुख, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगते हैं। प्रभु राम का विजय प्राप्त कर अयोध्या वापस आगमन हमें याद दिलाता है कि किसी भी परिस्थिति में हमें शांति और दृढ़ता से काम लेना चाहिए और अपने सिद्धांतों पर अडिग रहना चाहिए। भगवान राम के जीवन से यह सिख ली जा सकती है कि वह अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटके। जब तक उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लिया, उन्होंने तब तक हार नहीं मानी।
इस दिवाली राम नाम की ज्योति से आलोकित हो आपका जीवन,माँ लक्ष्मी और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद सदा बना रहे,
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट iso मधु भार्गव व टीम के सदस्य सेकेट्री पल्लवी , आईपीपी संगीता मित्तल वीपी कविता अग्रवाल,एवं क्लब के सीनियर मेंबर्स भी उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button