नगर कोतवाली बलरामपुर का डीआई ने किया औचक निरीक्षण
बलरामपुर।
नगर कोतवाली बलरामपुर का डीआई जी ने औचक किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान कोतवाली की सभी कार्य विधि रजिस्टर मेंन टेन पाया गया डीआईजी ने नगर कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी दीवान कोतवाल आदि को यह दिशा निर्देश दिया की आप सभी लोग अपने कर्तव्यों का पूर्व की भांति दृढ़ संकल्प के साथ साथ सदैव पालन करते रहना ताकि लोगों का विश्वास पुलिस पर बनी रहे नगर कोतवाल बलरामपुर ने अपने उच्च अधिकारी के आदेश को पालन करने के लिए नगर कोतवाली के समस्त पुलिसकर्मियों को आदेशित किया नगर कोतवाल बलरामपुर एक कर्मठ एवं इमानदार कोतवाल है नगर कोतवाली का कार्य भार संभालने के बाद नगर बलरामपुर से गुंडों माफियाओं चोरो डाकूवों का सफाया हो चुका है अब बलरामपुर नगर में किसी भी प्रकार का भय नहीं है बलरामपुर नगर वासियों का मानना है और कहना है कि हमें ऐसे ही कोतवाल की जरूरत है जो हमेशा न्याय करते चलेआये हैं और न्याय करना ही अपने जीवन का लक्ष्य बताते हैं।