केजीबीवी की बेटियां रहेंगी 177 लाख के छात्रावास में
बलरामपुर।
बेसिक शिक्षा कार्यालय के परिसर में 176.58 लाख रुपये की लागत वाले आवासीय छात्रावास में केजीबीवी की बेटियां रहेंगी। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एंव श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड छात्रावास के भवन का निर्माण कार्य करा रही है।
गांधी जयंती के पावन पर्व पर शनिवार को सैनिक कल्याण, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री/सदर विधायक पल्टूराम ने उच्चीकृत केजीबीवी छात्रावास भवन का निर्माण कराने के लिए शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री ने शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था पूरी जिम्मेदारी से बेटियों के रहने वाले छात्रावास का निर्माण मानक व गुणवत्ता के साथ कराए। प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनहित से जुड़े संस्थानों का तेजी से निर्माण कार्य करा रही है।
भवन निर्माण में मानक व गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर संबधित को बख्शा नहीं जाएगा। बीएसए डॉ. रामचंद्र, बीईओ डॉ. समय प्रकाश पाठक, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक, अरुण कुमार मिश्र, डीसी निरंकार पांडेय, एनके सिंह, संजय श्रीवास्तव व आशुतोष मिश्र आदि ने राज्यमंत्री का पुष्प भेंटकर स्वागत किया।
बीएसए ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केजीबीवी का उच्चीकृत छात्रावास भवन का निर्माण होने से बेटियों को आवासीय सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें पढ़ाई के दौरान रहने की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी व आलोक मणि पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।