बलरामपुर

47313 परिवार और बनेंगे आयुष्मान कार्ड, करा सकेंगे पांच लाख का इलाज

आयुष्मान योजना में पहले से शामिल 1202375 परिवारों के 605375 सदस्यों के अलावा अब 47313 परिवार और योजना से जुड़ने जा रहे हैं। इन परिवारों के करीब 169800 सदस्यों के जुड़ने के बाद आयुष्मान लाभार्थियों की संख्या करीब सात लाख 75 हजार हो जाएगी। नए लाभार्थी परिवारों में पंजीकृत श्रमिक परिवार के साथ अंत्योदय राशन कार्ड धारक भी शामिल हैं। अंत्योदय कार्ड धारकों को हर हाल में सरकार गोल्डन कार्ड थमा देना चाह रही है। सोमवार को समारोहपूर्वक इन्हें गोल्डन कार्ड का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित 120675 परिवारों के 605375 लोगों को भले ही अभी गोल्डन कार्ड नहीं मिल पाया है, लेकिन इस योजना में अब 47313 परिवारों के 169800 सदस्य और जुड़ने जा रहे हैं। सरकार की मंशानुरूप श्रम विभाग में पंजीकृत 10700 मजदूरों के परिवारों व अंत्योदय 36613 कार्डधारकों के परिवार आयुष्मान योजना से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सबसे पहले अत्योदय कार्ड धारकों के 36613 परिवारों के 127000 सदस्य जोड़े जाएंगे। रविवार को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अभियान चलाकर अंत्योदय कार्डधारकों का गोल्डन कार्ड बना। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भारत के जिला सूचना प्रबंधक विदेह पांडेय, आयुष्मान मित्र राहुल सिंह व अभिजीत सिंह के साथ खुद गोल्डन कार्ड बनाने में जुटे रहे। इसी तरह अन्य केंद्रों पर भी अंत्योदय कार्डधारकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाता रहा।

आज दिया जाएगा अंत्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अंत्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड वितरित किया जाएगा। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ में अंत्योदय लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड देकर वितरण का शुभारंभ करेंगे। 11.30 बजे तक कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को वितरित करेंगे।

आयुष्मान भारत के जिला सूचना प्रबंधक ने बताया कि प्रत्येक जगह आयोजित कार्यक्रम में 100 से 125 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिया जाएगा जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button