कोतवाली में कोतवाल कर रहे दलाली
बलरामपुर। देहात कोतवाल विद्यासागर वर्मा के संरक्षण में देहात कोतवाली बलरामपुर में दलालों का राज। दलाली करने वाले बलरामपुर देहात कोतवाली के ही पुलिस करते हैं दलाली। कोतवाली देहात बलरामपुर के कोतवाल विद्यासागर वर्मा का कहना है कि ये दलाल पुलिस है मेरे कमाऊ पूत यह पुलिस वाले मेरे लिए ही रुपये वसूलते हैं। जनपद बलरामपुर के देहात कोतवाल विद्यासागर वर्मा अपने संरक्षण में पुलिस वालों से दलाली करवाते हैं। देहात कोतवाली में आने वाले हर फरियादी से पैसे वसूलते हैं। जिन गरीबों के पास पैसे नहीं होते है, उन गरीबों को लाकर में डाल दिया जाता है और उनको बेल्टोँ से मारा जाता है। विद्यासागर वर्मा जो अपने को देहात कोतवाली के बेताज बादशाह कहलवाते हैं और गरीबों से गाली देकर बात करते हैं। बलरामपुर देहात कोतवाली की तमाम जनता कोतवाल देहात विद्यासागर वर्मा के कृत्य से भयभीत हैं।