उत्तर प्रदेश

सरकार की योजनाओं के तहत ग्राम प्रधान लालधार यादव और लेखपाल ने किया ग्राम सभा का निरीक्षण।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ब्लाक जहानागंज गाजीपुर ग्राम सभा में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व सरकार की योजना के तहत ग्राम प्रधान लालधर यादव व लेखपाल ने पूरे ग्राम सभा का आकस्मिक निरीक्षण किया है। जहां ऊसर,ग्रामसभा की पोखरी को पाटकर मकान बना पाया है।

वही कब्रिस्तान, खेलकूद का मैदान, घूर गड्ढा, ऊसर,बंजर,सब मिलाकर लगभग 30 बीघे में पाया गया है। जहां आप को अवैध अतिक्रमण के वजह से आप को खड़ा होने की जगह नही मिलेगी। गांव समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर बैठे दबंगों के पैर तले जमीन खिसक गई सर्वे के समय पाया गया 249 नम्बर की पोखरी 987 एयर मतलब साढ़े चार बीघा में है मौके पर 3 बीघा ही मिला ,कब्रिस्तान 445 नम्बर खतौनी में 7 विस्सा जो धन रोपा गया है।खलीहान दो बीघा 6 विस्सा है धान रोपा मिला,गटा संख्या 536,618, खेल कूद का मैदान जिस धान कमर से ऊपर देखने को मिला, बंजर 22 बीघा है। ऊसर जो क्रम सह 7, 290, 303, 322,ख है जिस पर दबंग, भू माफियाओं का कब्जा है और खेती हो रही है। जिनके बिरोध में दहशत की वजह से कोई बिरोध नही करने वाला है।

पूरे ग्राम वासियो का कहना है कि जो बिरोध करेगा उसकी हत्या भी ही सकती है।ऐसी वजह से डर बस कोई सामने आने वाला नही है।इसका खुलासा अब हुवा है। जब सरकार की योजनाओं के तहत प्रधान संघ लेखपाल पूरे ग्राम सभा का ड्रोन कैमरा से सर्वे के बाद निरीक्षण करने मौके ओर पहुंचे थे।

रिपोर्ट- जितेन्द्र मौर्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button