सीबीएसई की परीक्षा में हुए शामिल 1152 परीक्षार्थी
बलरामपुर।
सीबीएसई बोर्ड की विज्ञान (सैद्धांतिक) विषय की परीक्षा गुरुवार को कोविड प्रोटोकाल के तहत संपन्न हुई। परीक्षा में 1152 परीक्षार्थी शामिल हुए। 18 परीक्षार्थियों ने विज्ञान विषय की परीक्षा छोड़ दी है।
परीक्षा की नोडल कोऑर्डिनेटर एवं सेंट जेवियर्स हाईस्कूल की प्रधानाचार्य डा. नीरू टंडन और पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक व केन्द्राध्यक्ष डा. एमपी तिवारी ने बताया कि गुरुवार को विज्ञान (सैद्धांतिक) विषय की परीक्षा आयोजित की गई। सेंट जेवियर्स स्कूल में 316 में से 315 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। पायनियर पब्लिक स्कूल में 207 के सापेक्ष 206 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। एक परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ दी है। टिनी टाट्स पब्लिक स्कूल, उतरौला में 349 के सापेक्ष 337 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 12 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। एमजे एक्टिविटी स्कूल उतरौला में 137 में से 134 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूूल में जहां 79 के सापेक्ष 78 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय घूघुलपुर में पंजीकृत 82 बच्चों ने परीक्षा दी है, यहां पर एक भी परीक्षार्थी ने परीक्षा नहीं छोड़ी है।