जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
बलरामपुर।
नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तहसील स्तर पर विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर बालक दौड़ में वकील प्रथम, शिवम द्वितीय, दीपक तृतीय स्थान पर रहे। बालिका दौड़ में पिका प्रथम, सीमा द्वितीय, साहिबा बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में नावेद आलम प्रथम, पंकज द्वितीय, शाहबाज तृतीय रहे। रस्साकसी में टीम-ए प्रथम स्थान पर रही। गुब्बारा दौड़ बालक वर्ग में राम मनोहर प्रथम, प्रमोद द्वितीय, सोबान तृतीय और बालिका वर्ग में तबस्सुम प्रथम, संध्या द्वितीय, मनीषा तृतीय रहीं। मेंहदी प्रतियोगिता, नाटक, गायन प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यमंत्री पल्टूराम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में जिला स्काउट मास्टर महमूद उल हक, जिला व्यायाम शिक्षक राधा मोहन पांडेय, खेल अनुदेशक प्रज्ज्वल दीक्षित, अमित कुमार का सहयोग रहा। खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा, समय प्रकाश पाठक, अरुण कुमार, जिला समन्वयक आभा त्रिपाठी, मोहित देव त्रिपाठी, एनके सिंह, देशबंधु पांडेय व कमलेश बहादुर सिंह मौजूद रहे।