बलरामपुर

121 एएनएम सेंटर का 50 हजार महिलाओं को मिलेगा लाभ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ से जिले के बहु प्रतीक्षित बायोसेफ्टी लैब-2 का लोकार्पण व 121 एएनएम सेंटर का शिलान्यास किया। लैब-2 शुरू होने से आरटीपीसीआर जांच में तेजी जाएगी। एएनएम सेंटर निर्माण से मातृ स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। इसका फायदा जिले के करीब 50 हजार महिलाओं को मिलेगा।

जिले में अब तक एंटीजन और ट्रू-नाट जांच की सुविधा ही थी। आरटीपीसीआर जांच की सुविधा थी लेकिन उसके नमूने केजीएमयू लखनऊ भेजा जाता था। वहां से जांच रिपोर्ट आने में दो दिन लग जाते थे। रिपोर्ट आने मे विलम्ब के कारण लोगों दिक्कतें होती थीं। कभी कभार नमूने खराब भी हो जाते थे। इससे उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। साथ ही दोबारा नमूने लेने पड़ते थे। इस परेशानी को देखते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में 10.57 लाख रुपये की लागत से बायोसेफ्टी लैब-2 का निर्माण किया गया है। यहां एक बार में 200 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच होगी जिसकी रिपोर्ट तुरंत मिल जाएगी। दिन भर में कई शिफ्टों में करीब डेढ़ हजार लोगों की जांच की जा सकेगी। रिपोर्ट दिन भर में मिलने से आरटीपीसीआर जांच में तेजी आएगी जिससे संक्रमण का पता आसानी से लगाया जा सकेगा। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 बायोसेफ्टी लैब का लोकार्पण किया। जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. प्रवीण श्रीवास्तव ने फीता काटकर लैब का लोकार्पण किया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एनके बाजपेयी, क्वालिटी मैनेजर रुचि पांडेय, डा. अरविंद यादव मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button