बलरामपुर
कई गांवों में कटान, गन्ने की फसल नदी में बह रही
नेपाल की पहाड़ियों पर लगातार बारिश के कारण राप्ती बैराज से 37 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे बलरामपुर जिले के कई गांवों में नदी कटान की समस्या शुरू हो गई है।
राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। चौका कलां, साहिबानगर, कोड़ारी, सेमरहना और टेगनाहिया मानकोट सहित कई गांवों में कटान का असर दिख रहा है। किसानों के खेतों में लगी गन्ने की फसल नदी में समा रही है।
पिछले कुछ दिनों से जिले के पहाड़ी नाले उफान पर थे। इससे पहले भी आधा दर्जन गांव बाढ़ से घिर गए थे। आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह के अनुसार, इतने पानी से बाढ़ जैसी स्थिति नहीं बनेगी। हालांकि तटवर्ती गांवों में कटान का खतरा बढ़ सकता है।
