*ब्लड डोनेशन कैंप का सफल आयोजन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शिल्पकार समाज कल्याण समिति और सारथी ब्लड बैंक का सराहनीय सहयोग*
दिनांक 30 जून 2025 को, सारथी ब्लड बैंक व मेडलाइफ रिसर्च एंड ट्रॉमा सेंटर, तहसीनगंज, चौक, लखनऊ में एक भव्य ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर भारतीय शिल्पकार समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें सहयोग प्रदान किया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तथा सार्थी चैरिटेबल ब्लड बैंक ने।
इस रक्तदान शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एच आर हेड श्री अनुज कुमार पांडे, डुबग्गा शाखा की प्रबंधक श्रीमती शेफाली गुप्ता तथा बैंक के अनेक कर्मचारियों ने भागीदारी निभाई और रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम में समिति के सचिव डॉ. शेख मोहम्मद, कोषाध्यक्ष डॉ. सैफी खान, सदस्य डॉ. अल्मास किदवई तथा डॉ. रुकैय्या भी मौजूद रहीं और उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
सार्थी चैरिटेबल ब्लड बैंक के संस्थापक श्री खालिद साहब ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर भरपूर सहयोग प्रदान किया और शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस आयोजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लोगों को यह संदेश भी दिया गया कि “आपका एक यूनिट खून, तीन लोगों की जान बचा सकता है।”
शिविर प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक चला और बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभाई।