तीन साल से आंगनबाड़ी केंद्र का भवन नहीं हुआ हैंडओवर
बलरामपुर।
स्थानीय ब्लॉक के गुमड़ी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन तीन साल से हस्तानांतरण की राह देख रहा है। भवन हस्तानांतरित न होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को उधार के भवन में शासकीय कार्यों का निस्तारण करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने डीएम से आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का हस्तानांतरण कराने की मांग की है।.
ग्रामीणों ने डीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि उनके गांव में तीन साल पहले आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण कराया गया था। लेकिन अभी तक विभाग को भवन हैंडओवर नहीं कराया गया है। प्राथमिक विद्यालय के परिसर में करीब पांच लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण हुआ था।
रख-रखाव के अभाव में नव निर्मित भवन जर्जर हो रहा है। छत में दरार पड़ने लगी है। दरवाजे व खिड़कियां भी अभी तक नहीं लगाई गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को उधार के भवन में कार्य करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने डीएम से आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की मरम्मत कराकर शीघ्र हैंडओवर कराने की मांग की है। सिीडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र गुमड़ी के आधू-अधूरे भवन की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। मामले में कार्यदाई संस्था के खिलाफ उच्चाधिकारियों की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।
