बलरामपुर

चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर।

बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्रान्तर्गत एक ही रात में चार स्थान पर हुयी चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 2 अदद ठेला, एक अदद बाल्टी, एक अदद लोटा, एक पीली धातु का बर्तन बरामद।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी श्री शिवशंकर उर्फ बड़कन पुत्र गया प्रसाद निवासी मोहल्ला आर्यनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर व मुकेश चौहान पुत्र परसुराम चौहान नि0 मो0 आर्यनगर थाना को0 उतरौला बलरामपुर 2. इदरीश पुत्र ननकऊ निवासी मो0 आर्यनगर थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर 3.राजेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र सूरजलाल गुप्ता द्वारा थाना को0 उतरौला पर दिनांक 05/08/2025 की रात्रि में शनिदेव मन्दिर का कलश तथा घन्टा व आरती करने वाली थाल तथा फूल का एक अदद दीपक, व उसी रात्रि मुकेश चौहान उपरोक्त का एक अदद ठेला, एवं इदरीश का एक अदद ठेला व राजेन्द्र कुमार गुप्ता के दान पेटी से करीब आठ हजार रुपया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कराया गया था ।

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 122/2025 धारा 303(2)/305(d)/331(2) बी0एन0एस0 कोतवाली उतरौला पर पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री अनिल यादव द्वारा की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु टीमे गठित कर दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह* के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला श्री अवधेश राज सिंह के नेतृत्व मे-

दिनांक 20.08.2025 को थाना स्थानीय पर गठित टीम उ0नि0 अनिल यादव मय हमराह हे0का0 विनोद कुमार यादव, का0 अतीश कुशवाहा, का0 अभय कुमार, का0 सुरेन्द्र कुमार तथा का0 सूरज सिंह थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/2025 धारा 303(2)/305(d)/331(2) बी0एन0एस0 कोतवाली उतरौला में घटना कारित करने वाले 03 नफर अभियुक्तगण 1.अलीम पुत्र कलीम निवासी लक्षमनपुर मटेही थाना नानपारा जनपद बहराइच ,2. सिकन्दर पुत्र मो0 अयूब निवासी गदरांवा थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर, 3. ओमकिशोर पुत्र धनीराम निवास कंचनपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को बलरामपुर रोड बाईपास से चोरी किये गये 02 अदद ठेला, एक अदद बाल्टी, एक अदद लोटा, एक पीली धातु का बर्तन के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0गण को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –

1.अलीम पुत्र कलीम निवासी लक्षमनपुर मटेही थाना नानपारा जनपद बहराइच ,

2. सिकन्दर पुत्र मो0 अयूब निवासी गदरांवा थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर,

3. ओमकिशोर पुत्र धनीराम निवास कंचनपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को बलरामपुर

*बरामदगी विवरणः-*

1. 02 अदद ठेला,

2. एक अदद बाल्टी,

3. एक अदद लोटा,

4. एक पीली धातु का बर्तन

 

*गिरफ्तार कर्ता टीम –*

1.उ0नि0 अनिल यादव

2. हे0का0 विनोद कुमार यादव,

3.का0 अतीश कुशवाहा,

4.का0 अभय कुमार,

5.का0 सुरेन्द्र कुमार

6. का0 सूरज सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button