बलरामपुर

काशी कारिडोर की भक्तिमय सुगंध से महकी छोटी काशी

बलरामपुर।

जिले के धार्मिक स्थलों का वातारण सोमवार सुबह और सुरम्य नजर आ रहा था। समय था वाराणसी में काशी विश्वनाथ कारीडोर के लोकार्पण का। काशी में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम को लोगों को समर्पित किया, समूचा वातावरण हर-हर महादेव व हर-हर मोदी के जयकारों से गूंज उठा। काशी कारिडोर की भक्तिमय सुगंध से छोटी काशी भी महक उठी। धार्मिक स्थलों पर जनप्रतिनिधि व आम जनता सजीव प्रसारण के माध्यम से इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। लोगों ने अपने-अपने घरों में भी टेलीविजन पर सजीव प्रसारण देखा।

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने नगर के झारखंडी मंदिर शिवालय में जलाभिषेक किया। इसके बाद भाजपा कार्यालय अटल भवन में प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा राम मोहन सिंह के साथ बैठक की। जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अमन बंसल, महामंत्री अक्षय शुक्ल, सम्प्रीत सिंह मौजूद रहे। उतरौला में कोतवाली के बगल स्थित शिव मंदिर पर नगर पालिका ने एलईडी लगाकर लोगों को लाइव प्रसारण दिखाया। इससे पूर्व इसी मंदिर के शिवलिग पर विधायक राम प्रताप वर्मा ने रुद्राभिषेक किया।

गैंड़ासबुजुर्ग ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, महिपाल चौधरी, सुधीर श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष सीबी माथुर, कृष्ण कुमार गुप्त, वंदना पासवान मौजूद रहीं। तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर में स्थापित चंद्रशेखर महादेव शिवमंदिर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने जलाभिषेक कर देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने भी जलाभिषेक किया। पूजन उपरांत मंदिर परिसर में विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक शैलेश सिंह शैलू के साथ एलईडी पर काशी कारिडोर का लोकार्पण कार्यक्रम देख प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button