बलरामपुर-नहीं थम रही रसोई गैस की कालाबाजारी
बलरामपुर।
शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद घरेलू गैस की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में घरेलू गैस को व्यवसायिक कार्यों में जमकर उपयोग किया जा रहा है। जिम्देदारों के लाचार रवैए के चलते कालाबाजारी करने वाले माफिया सरकारी तंत्र पर भारी है। उतरौला तहसील क्षेत्र के नगर समेत ग्रामीण इलाकों के होटलों, ढाबों, तथा अन्य व्यवसायिक कार्यों में कामर्शियल गैस की जगह घरेलू गैस का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है।
कामर्शियल गैस महंगी होने के कारण दुकानदार घरेलू गैस का उपयोग कर रहे हैं। वहीं एलपीजी गैस से चलने वाली कारों में भी घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहे पर चाहे खान पान का व्यवसाय हो या चाय समोसे की दुकान व होटल ढाबा सहित फुटपाथ पर लगने वाले चार पहिया ठेले वाले हों। सभी जगह बेखौफ घरेलू गैस का उपयोग व्यवसाय के रूप में किया जा रहा है।