गंभीर धाराओं को पुलिस ने हल्के धारा में मामला पंजीकृत किया और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं
एक ओर जहां सरकार दबंगों और अपराधियों को जेल की रोटी खिला रही है वहीं कुछ मन बढ़ दबंग ऐसे भी हैं जिनको न सरकार का भय है और न पुलिस का और वह अपराध करने के बाद बिना भय के बाहर घूम रहे हैं। मामला इटियाथोक कोतवाली के हरैया झूमन गांव का है जहां के रहने वाले पीड़ित रक्षा राम कश्यप पुत्र जगदेव जो कि पेशे से मजदूर है और गांव के किसी परिचित का खेत बटाई पर लेकर कृषि का कार्य करता है दिनांक 10 नवंबर 2021 को जब पीड़ित अपने खेत पहुंचा तो देखा कि पीड़ित के खेत की रक्षा में लगाए गए तार रस्सी बांस बल्ली को वहां पहले से गेंदा क्रिकेट खेल रहे दबंग अंकित शुक्ला पुत्र राम देव शुक्ला निवासी केंवटनपुरवा और उनके साथी गोविंद अरविंद पुत्र मुन्ना शिल्पकार और पप्पू खेत में लगे तार रस्सी बांस बल्ली को उखाड़ रहे थे पीड़ित ने जब मना किया तो वह सभी लोग आग बबूला हो गए और पीड़ित को गाली देते हुए मारने पीटने लगे पीड़ित किसी तरह से वहां से जान बचाकर अपने घर पहुंचा तो यह सभी लोग पीड़ित के घर पर लाठी डंडा सरिया और लोहे की रॉड लेकर पहुंचे और घर पर धावा बोल दिया और पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पीड़ित रक्षा राम कश्यप को गंभीर चोटें आई हैं बचाव करने वाले पीड़ित के पुत्र शिव शंकर को भी दबंगों ने काफी मारा पीटा जानलेवा हमले में पीड़ित रक्षा राम कश्यप का दाहिना हाथ दबंगों ने तोड़ दिया है जिसका इलाज पीड़ित जिला अस्पताल गोंडा से करवा रहा है जहां डाक्टरों ने पीड़ित के हाथ की टूटी हुई हड्डी को जोड़ने के लिए बड़ा ऑपरेशन करके प्लेट लगाकर हड्डी जोड़ी है पीड़ित ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की शिका कोतवाली इटियाथोक में की है फिर भी सभी दबंग और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और पीड़ित को दबंग धमका रहे हैं कि शिकायत वापस ले लो नहीं तो सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा और परिवार को जान से मार डालूंगा पीड़ित का परिवार इन दबंगों से काफी डरा और सहमा हुआ है पीड़ित अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की न्याय पाने के लिए पुलिस और सरकार से आस लगाए बैठा है लेकिन महीनों से ऊपर बीत गए हैं अभी तक दबंगों और अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
