घर बैठे मतदान करेंगे 38 हजार बुजुर्ग लोग
बलरामपुर।
जिले के चारों विधानसभाओं में करीब 38 हजार बुजुर्गों को घर बैठे मतदान करने का मौका मिलेगा। बुजुर्गों को पोलिंग बूथों पर लाने के बजाय पोस्टल बैलेट से वोट डलवाने की तैयारियां की जा रही हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रक्रिया शुरू की गई है।
निर्वाचन आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव 2022 में बुजुर्ग वोटरों को पोलिंग बूथों पर लाने के बजाय घर बैठे वोट डलवाने के लिए निर्णय लिया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से बुजुर्ग वोटरों का ब्योरा तलब किया गया है।
नवंबर माह में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जिले के 1857 पोलिंग बूथों पर तैनात बीएलओ ने बुजुर्ग वोटरों का ब्यौरा तैयार करके जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 80 साल से ऊपर के कुल 37,676 वोटर चिन्हित किए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुजुर्ग वोटरों का ब्यौरा जुटाकर सूचना भेजी जा चुकी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग वोटरों को पोलिंग बूथों पर लाने के बजाय उन्हें घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका मिल सकता है।