तीन पुलिस कर्मियों के साथ 25 कोरोना पॉजिटिव
बलरामपुर।
कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने तथा लोगों की लापरवाही के चलते जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट में तीन पुलिस कर्मी सहित 25 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी संक्रमितों की निगरानी की जा रही है।
सीएमओ डा. सुशील कुमार ने बताया कि कोविड-19 के प्रति लोगों की लापरवाही भारी पड़ने लगी है। रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट में पुलिस लाइन के दो तथा बलुहा चौकी का एक पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाया गया है। रेहरा बाजार के ओबरीडीह में तीन, बलरामपुर के मेवातालाब, खलवा व मोइलहा, पचपेड़वा के मोतीनगर एवं एमएलके पीजी कॉलेज से दो-दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त उतरौला के पिड़ियाखुर्द, श्रीदत्तगंज के पड़री रैकवार, रेहरा बाजार के नेवादा, सादुल्लाहनगर, गैसड़ी के जमुनीखुर्द, बलरामपुर, शंकरपुर खुर्द, जिला मथुरा बाजार एवं शीतलपुर देहात में एक-एक सहित कुल 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
संक्रमित पाए गए सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी लोगों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी लोगों की निगरानी की जा रही है। सीएमओ ने यह भी बताया कि रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट में सात मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
