बलरामपुर

दुकानों से खाद्य पदार्थों के भरे नमूने

बलरामपुर।

लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराने के लिए मिलावटी कारोबारियों पर कार्रवाई का शिकंजा कसा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को पांच दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए। खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका में नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गये। जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने संबंधित कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान हरिहरगंज से रामकरन, बड़लाल व पाटेश्वरी से दूध का और बलदेवनगर बाजार में जयप्रकाश की दुुकान से सेंवईं व कोड़री बाजार में अशोक कुमार की दुकान से नमकीन का नमूना संकलित करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट के आधार पर मिलावट करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव, सत्यवीर सिंह, कमला रावत व बृजेश कुमार वर्मा शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button