कमांडिंग आफिसर कर्नल अरविंद सूद ने शहीद सैनिकों के परिजनों को किया सम्मानित
बलरामपुर।
यूपी एनसीसी 51वीं बटालियन की तरफ से गणतंत्र दिवस पर शहीदों को शत-शत नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उनकी शहादत को नमन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल अरविंद सूद ने शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। बताया कि बटालियन क्षेत्र में आने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए चार सैनिक परिवारों को आमंत्रित किया गया। तीन परिवार कार्यक्रम में शामिल हुए। 1971 के भारत-पाक युद्ध में दुश्मन सेना से युद्ध करते हुए शहीद होने वाले लांस नायक स्वर्गीय लल्लू सिंह, कैप्टन स्व. श्रीपति तथा 1999 में एक उग्रवादी हमले में शहीद होने वाले स्व. अनिल कुमार चौहान के परिजनों को कमांडिंग आफिसर कर्नल सूद ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने शहीद सैनिकों की शहादत को याद कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल सुनेज वी, मेजर हरि प्रकाश वर्मा, मेजर वंदना पांडेय, लेफ्टिनेंट रत्नेश सिंह, लेफ्टिनेंट शशांक, आनरी लेफ्टिनेंट पवन कुमार, सूबेदार मेजर संतोष कुमार व सूबेदार कुलवीर सिंह सहित मौजूद रहे।