बलरामपुर

बिजली गिरने से युवक की हुई मौत

बलरामपुर।

रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बारिश के बीच बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई है। युवक तालाब के पास जलौनी लकड़ी काटने गया था। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन दिन की बारिश से गेहूं को छोड़कर अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कराकर मदद देने की मांग की है। कीचड़ व गंदगी से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के इटवा के मजरा रघुनाथपुर निवासी रामप्रेम ने शनिवार को बताया कि उसका बेटा नंदलाल (30) शुक्रवार शाम गांव के बंदीलाल तालाब के पास जलौनी लकड़ी काटने गया था तभी अचानक गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। बिजली गिरने से नंदलाल चपेट में आ गया। हादसे में नंदलाल गंभीर प से झुलस गया। पीएचसी रेहरा बाजार के डॉक्टर ने नंदलाल को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार थाना जयदीप दूबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

युवक की मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। जिले में तीन दिनों तक बारिश होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार को भी मौसम दिनभर खराब रहा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 6 फरवरी तक बारिश होने की संभावना है। किसानों का कहना है कि तीन दिन की बारिश से गेहूं की फसल को छोड़कर अन्य का नुकसान हुआ है।

तुलसीपुर-चौधरीडीह मार्ग पर धोबनिया पहाड़ी नाले का एप्रोच कट जाने से कभी भी आवागमन ठप हो सकता है। मोहम्मद आरिफ, बबलू, राधेश्याम, स्वामीनाथ वर्मा व दिनेश चंद्र गिरि आदि ने डीएम से पहाड़ी नाले के एप्रोच को दुरुस्त कराने की मांग की है। दो दिन की बारिश से ललिया-हरिहरगंज-लौकहवा सहित कई सड़कें कीचड़ से लबालब हो गई हैं जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

थाना महराजगंज तराई के सुगानगर को जाने वाली सड़क पर जलभराव हो गया है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गैसड़ी-बिस्कोहर रोड पर कीचड़ व जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है।
एडीएम राम अभिलाष ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों के लेखपालों को दो दिनों की बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। अन्य घटनाओं की जानकारी भी मांगी गई है। लेखपालों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button