राज्य मंत्री पलटू राम जी से मिलकर की बातचीत और उनको दी चुनाव की बधाई
बलरामपुर।
टी.पी.पांडे जी ने राज्य मंत्री पलटू राम जी से मिलकर की बातचीत और उनको दी चुनाव की बधाई। राज्य मंत्री पलटू राम जी ने टी.पी .पांडे जी को बताया कि इस समय आम जनता के सामने मुख्य समस्या छुट्टा जानवरों से फसल बर्बादी की है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने यह संकल्प लिया है की गौ हत्या बंद करना जो कि गौ हत्या बंद हो चुकी है अब हम अपने जो छुट्टा जानवर हैं जो हमारे पशु है जो हमारे गोवंश है हम उनके रहने और खाने की व्यवस्था हर ग्राम सभा स्तर पर हम सरकारी खर्चे से गौशाला बना करके उसका संचालन करेंगे एवं गौ माता की रक्षा करेंगे और राज्य मंत्री पलटू राम जी ने 2022 के चुनावी रणनीति के बारे में बताया कि भारतीय जनता पार्टी का यह संकल्प है सबका साथ और सबका विकास और विश्वास वह व्यक्ति किसी भी जाति का हो किसी भी धर्म का हो किसी भी मजहब का हो हम इंसानियत के आधार पर काम करते हैं और हमारी सरकार इंसानियत के आधार पर काम करती है ना कि जातिवाद के आधार पर काम करती है और ना ही जातिवाद के आधार पर चुनाव लड़ते हैं इसलिए समाज में सभी वर्ग का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त है। राज्य मंत्री पलटू राम जी ने बताया कि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र 294 से मेरा टिकट कंफर्म हो चुका है और मेरा जीत भी निश्चित है। राज्य मंत्री पलटू राम जी ने बताया कि हमारी सरकार ने कोरोना काल में देश में चावल गेहूं चना नमक तेल का फ्री में वितरण कराया और करा रहे हैं जिससे कि कोई भी परिवार कोरोना काल में भूखा ना रहे।