वोट देने से नहीं चूकीं महिलाएं, घरों से निकली
बलरामपुर।
जिले का कोई भी ऐसा मतदान केंद्र नहीं था जहां महिलाओं की कतार पुरुषों से कम रही हो। कहीं-कहीं तो महिलाओं की संख्या अधिक नजर आई। मतदान करने में महिलाएं किसी से पीछे नहीं रहीं। युवतियां भी काफी उत्साहित दिखीं। वोट डालकर उनमें सेल्फी लेने की होड़ रही।
सदर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ एमपीपी इंटर कॉलेज में नारंग देव, मोहिनी गिरि, राहुल, रोहित, पल्लवी व शची आदि ने खुशी जताते हुए कहा कि पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया है। रोजगार व सुशासन को लेकर हम लोगों ने अपना मतदान किया है। गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में नीलू जायसवाल, निधि, नीतू, नेहा व अमन जायसवाल ने पहली बार वोट डालने का मौका मिलने पर खुशी जताई।
तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में मोहिनी व प्रमिला, सदर विधानसभा क्षेत्र में अलीना, मदीना व हेरा ने भी पहली बार अपना वोट डाला। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।