बलरामपुर

304 कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण

बलरामपुर।

मतगणना कराने वाले 304 कर्मचारियों को एमएलके महाविद्यालय में रविवार को प्रशिक्षण दिया गया है। आगामी 10 मार्च को मंडी समिति परिसर में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती कराएंगे। सभी कर्मचारियों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से मतगणना कराने का जिम्मा सौंपा गया है। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति के निर्देश पर विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के वोटों के गिनती करने वाले सभी 304 कर्मचारियों को एमएलके महाविद्यालय के दो सभागार में एक साथ प्रशिक्षण दिया गया।

जिले के चार विधान सभा सीटों पर 228 कर्मचारी वोटों की गिनती कराएंगे जिसकी गणना के लिए उन्हें बारीकियां सिखाई गईं। ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक लाने व ले जाने वाले 76 चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया गया। 10 मार्च को सभी कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। गणना का कार्य समय से प्रारंभ किया जा सके। ईवीएम में पड़े मतपत्रों की गणना निष्पक्ष ढंग से करने के तरीके बताए गए। मतगणना स्थल पर कर्मचारियों के लिए मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के आरओ/एसडीएम मंगलेश दूबे, गैसड़ी के आरओ/अपर एसडीएम ओम प्रकाश, उतरौला के आरओ/एसडीएम संतोष ओझा व सदर के आरओ/एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने सभी कर्मचारियों को मतगणना संबंधित बारीकियां सिखाई। बताया कि प्रत्येक विधान सभा में मतगणना के लिए 14-14 टेबुल लगाई जाएंगी। सभी टेबुल पर माइक्रो आर्ब्जवर मौजूद रहेंगे। समस्या आने पर आरओ व एआरओ को सूचना देंगे। जिससे गणना कार्य बाधित न हो। पीडी अनिल कुमार सिंह, बीडीओ गिरीश कुमार पाठक, एक्सईएन जल निगम मनोज कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, डीएसटीओ संजीव कुमार, एडीएसटीओ रंजीत कुमार, बीएसए डॉ. रामचंद्र, जिला कृषि अधिकारी आरपी राना, डीआईओएस गोविंद राम, सीडीपीओ सतेंद्र सिंह, कार्यकारी अधिकारी मत्स्य रमन चौधरी व रोहित कुमार ने सभी कर्मचारियों को मतगणना कराने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button