बलरामपुर।
यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे जिले के 10 छात्रों में से बीते दिनों आठ छात्र सकुशल वतन वापसी कर चुके हैं। अभी भी दो छात्र वहां बंकर में फंसे हुए हैं। सोमवार को इन छात्रों ने बताया कि स्थितियां दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही हैं।
गौरतलब है कि ग्राम रमनगरा निवासी सुरेश वर्मा तथा नगर के मोहल्ला तुलसीपार्क निवासी विवेक श्रीवास्तव अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं। विवेक ने सोमवार को परिजनों को बताया कि उसे सुबह यूूक्रेन से बाहर निकालने के लिए यूनिवर्सिटी के बंकर से बस में बैठाया गया था। ठीक उसी समय आसपास बमबारी होने लगी। उन्हें बस से फिर उतारकर यूनिवर्सिटी के बंकर में वापस भेेज दिया गया।
इसी तरह सुरेश के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि सुरेश को आज बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी बीच गोलीबारी शुरू होने पर उसे भी वापस बंकर में भेज दिया गया है। इन दोनों छात्रों के परिजन अपने बच्चों की सुरक्षित वतन वापसी को लेकर बेहाल हैं। परिजन बार-बार भारत सरकार से बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं। इनके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के आठ अन्य छात्रों ने सकुशल वतन वापसी की ली है। कोई घर पहुंच गया है तो कोई दिल्ली व लखनऊ में रुका है।