बलरामपुर

मिशन इंद्रधनुष का बच्चों को टीका लगाकर हुआ शुभारंभ

बलरामपुर।

गर्भवती व बच्चों को तमाम बीमारियों से बचाने के लिए टीका लगवाने का विशेष अभियान मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ सोमवार को हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में नियमित टीकाकरण से छूटी 2467 गर्भवती व दो वर्ष तक के 7054 बच्चों को चिह्नित कर विभिन्न टीके लगाए जाएंगे। अभियान की शुरूआत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर क्षेत्र के कलवारी गांव में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने फीता काटकर की।

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया। मिशन इंद्रधनुष अभियान जिले के अंदर तीन चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण सोमवार से शुरू हो गया है।

एक सप्ताह तक चलने वाले विशेष मिशन इंद्रधनुष अभियान के पहले चरण में गर्भवती महिलाओं तथा शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को टिटनेस, काली खांसी, डिप्थीरिया, पोलियो, हिपेटाइटिस, डायरिया, निमोनिया, दिमागी बुखार व खसरा आदि बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डा. सुशील कुमार ने अपील की कि सभी अभिभावक अपने घर की गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button