विद्यालय की वैन खड़ी कार से टकराई हादसे में दो छात्र हुए घायल
उन्नाव।
कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र में उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित हरित होटल के निकट निजी विद्यालय की तेज रफ्तार वैन सड़क के किनारे खड़ी अन्य कार से जा टकराई। हादसे में वैन में बैठे दो छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र के उन्नाव मार्ग स्थित संत एलोसियस में दोपहर बाद छुट्टी होने पर स्कूल की मारुति वैन 10 बच्चों को लेकर उन्हें उनके घर छोड़ने जा रही थी। तभी रास्ते में हरदोई मार्ग पर स्थित हरित होटल के निकट तेज रफ्तार वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी कार में पीछे से जा टकराई। हादसा होते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद राहगीर और दुकानदार दौड़े और आनन-फानन क्षतिग्रस्त वैन से सभी छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला। हादसे में घायल हार्दिक पुत्र नीलेश शुक्ला और अर्णव पुत्र शीतल सिंह मौर्य को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दोनों बच्चों का इलाज जारी है। कोतवाली बांगरमऊ पुलिस द्वारा दोनों वाहनों के चालकों को हिरासत में लेकर घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है।
